आईएमए हरिद्वार की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

कलयुग दर्शन (24×7)
अवधेश भूमिवाल (संवाददाता)
हरिद्वार। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) हरिद्वार की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह होटल फॉरेस्ट हिल, इंडस्ट्रियल एरिया, हरिद्वार में गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ चिकित्सक, आईएमए के पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी एवं अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह के दौरान संगठन की भावी योजनाओं और चिकित्सा सेवा से जुड़े विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

इस दौरान समारोह के अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार आर के सिंह ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद पर डॉ. विपिन मेहरा, सचिव डॉ. प्रेम लूथरा, कोषाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, उपाध्यक्ष (पुरुष) के रूप में डॉ. अंजुल श्रीमाली एवं उपाध्यक्ष (महिला) के रूप में डॉ. अनु लूथरा को पदभार ग्रहण करने की शपथ दिलाई। इसी के साथ संयुक्त सचिव पद पर डॉ. सुमंतु विरमानी (पुरुष) और डॉ. नेहा शर्मा (महिला), वैज्ञानिक सचिव डॉ. मुकेश मिश्रा, सांस्कृतिक सचिव डॉ. अंकित देसवाल, राज्य प्रतिनिधि डॉ. दिनेश सिंह एवं डॉ. अश्वनी चौहान तथा केंद्रीय प्रतिनिधि डॉ. विजय वर्मा और डॉ. एस. के. मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्यों में डॉ. हिमांशु त्यागी, डॉ. वंदना गुप्ता, डॉ. सुचित्रा सिंह, डॉ. राहुल आहर और डॉ. अक्षय शर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम के अंत में नवनिर्वाचित टीम को बधाइयाँ दी गईं और संगठन को और अधिक सक्रिय व मजबूत बनाने की अपेक्षा जताई गई।
[banner id="7349"]



