कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
उत्तरकाशी जनपद में कावड़ यात्रा की तैयारियां पूरी तरह तेज हो गई है। उत्तरकाशी से गंगोत्री धाम तक साधु संतो के भंडारे लगने शुरू हो गए है। अन्य राज्यों से भोले के भक्त जल भर कर अपने गंतव्य की ओर निकल रहे है।
वहीं जिला प्रशासन ने बैठक में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित, सुरक्षित व शांतिपूर्वक तरीके से संचालित करने और कांवड़ियों की सुविधा व सहायता के लिए सभी संबंधित विभागों को आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि गंगोत्री-गोमुख मार्ग पर पिछले दिनों नालों में जल स्तर बढने से तीन पुलिया बह जाने के कारण आवागमन को सुरक्षित बनाए रखने की चुनौती से निपटने के लिए यथाशीघ्र नई पुलियाओं का निर्माण कराया जाय।
गंगोत्री-गोमुख मार्ग पर पिछले दिनों नालों में जल स्तर बढने से तीन पुलिया बह जाने से वैकल्पिक पुलिया वन विभाग का काम चल रहा है। कावड़ यात्रा इस बार भारी भीड़ उमड़ की संभावना है। अन्य राज्यों से आए हुए कावड़ यात्री जल भर कर भोले के नारों के साथ अपने गंतव्य की ओर निकल रहे है।
इस बार बर्फानी बाबा विशाल भंडारे की हर वर्ष कावड़ियों के लिए उचित व्यवस्था करते हैं, लंका फौजी बाबा का कहना है कि हम हर वर्ष कावड़ की सेवा के लिए यहां बैठे हैं और हमारे भंडारे में लाखों की संख्या में कावड़ आते हैं और हम उनकी सेवा में हर वक्त लगे रहते हैं जिससे कावड़ियों को कोई दिक्कतों का सामना नही करना पड़ता है।
[banner id="7349"]