उत्तराखंड

मसूरी: 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर गांधी चौक पर सार्वजनिक रूप से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

स्वच्छता में बेहतर कार्य करने वाले सुपरवाइजरों को किया गया सम्मानित

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

पहाड़ों की रानी मसूरी में 78वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। मसूरी के ऐतिहासिक गांधी चौक पर सार्वजनिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। इस मौके पर भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए।

इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसने सभी के मन को मोह लिया। मसूरी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी द्वारा सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस मौके पर मसूरी के 13 वार्डों में से तीन वार्डों में सफाई की बेहतर व्यवस्था रखने पर सुपरवाइजर मुकेश को झूलाघर के लिये पहला, राजेन्द्र को काले स्कूल क्षेत्र के द्वितीय और सुरेन्द्र सिंह पिक्चर पैलेस को सम्मानित किया गया।

वही नगर पालिका एमआरएफ केंद्र की संचालक संदीप यादव और सेनेटरी इंस्पेक्टर वीरेंद्र बिष्ट को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोगों ने सभी लोगों को देश हित में काम करने के लिए कहा व देश को विकसित देश बनाए जाने को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों में हर संभव सहयोग देने की अपील की।

मसूरी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने कहा कि नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा शहर के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है। मसूरी को जीरो वेस्ट की ओर अग्रसर किया जा रहा है जिसको लेकर कूडा प्रबंधन को लेकर विशेष योजनाओं के तहत कार्य किया जा रहा है।

मसूरी नगर पालिका द्वारा एमआरएफ सेंटर बनाया गया है जहां पर सुखे और गिले कूडे का साइंटिफिक तरीके से निस्तारण करके बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।

वही सूखे कूड़े को बेचक आय के साधन बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा माल रोड में थ्री पिन डस्टबीन लगाये जा रहे हैं जिसमें पर्यटक कूड़े को अलग-अलग डस्टबीन में डाल सकेंगे। वहीं माल रोड के सौंदर्य करण किए जाने को लेकर भी काम किया जा रहे है।

उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 से पहले स्थान पर लाने को लेकर भी हर संभव प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि सभी लोग शहर को स्वच्छ रखें और कूडा प्रबंध को लेकर पालिका द्वारा बनाये गये नियमों का पालन करें।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button