उत्तराखंड
हरिद्वार: डॉक्टर की लापरवाही के चलते गर्भवती महिला की मौत पर परिजनों ने अस्पताल परिसर में किया हंगामा
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार के रोशनाबाद में कुछ लोगों ने एक निजी अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। मामला डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत का बताया जा रहा है।
जिसके बाद परिजनों ने रोशनाबाद में चल रहे एक निजी अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी और सारा सामान निकाल कर बाहर सड़क पर फेंक दिया।
इस दौरान अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई। हंगामे के दौरान यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।
तोड़फोड़ और मारपीट की सूचना पर सिडकुल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="7349"]