विकसित उत्तर प्रदेश अभियान/2047 के तहत व्यवसायियों, जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजन, आम जनमानस, स्वयं सेवी संगठन के साथ संवाद कार्यक्रम हुआ आयोजित
https://samarthuttarpradesh.up.gov.in एवं क्यूआर कोड के माध्यम से दे सकते है सुझाव

कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
सहारनपुर, (सू0वि0)। समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश अभियान/2047 के अन्तर्गत सेवानिवृत्त आईएएस श्री दिनेश राय, सेवानिवृत्त आईपीएस श्री डी एस चौहान, जनपद के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार श्री रविन्द्र, सेवानिवृत्त प्रोफेसर उच्च शिक्षा विभाग जे0वी0जैन कालेज श्री रामशब्द सिंह, कार्यरत प्राध्यापक, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ डॉ0 आई0के0कुशवाह तथा सेवानिवृत्त मुख्य अभियन्ता यूपीपीसीएल श्री संजय अग्रवाल की उपस्थिति में सर्किट हाउस सभागार में व्यवसायियों, जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजन, आम जनमानस, स्वयं सेवी संगठन के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संवाद कार्यक्रम में व्यवसायियों द्वारा विकसित भारत एवं विकसित उत्तर प्रदेश को अपने प्रयासों से उत्तम बनाने के सम्बन्ध में विभिन्न व्यवसायों से जुडे व्यापारियों द्वारा अपने सुझाव दिए गये। इसके तहत उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश का सभी क्षेत्रों में विकास हुआ। सभी व्यवसायी अर्थशक्ति, सृजन शक्ति एवं जीवन शक्ति के विकास में शत-प्रतिशत योगदान देने के लिए हमेशा तैयार हैं। हमारा जनपद सीमावर्ती जनपद है। हमें निरंतर सुरक्षा की गारण्टी उपलब्ध है जिससे कार्य करने में काफी सहजता है।
जनप्रतिनिधियों में उपस्थित ब्लॉक प्रमुखों, पार्षदगणों एवं ग्राम प्रधानों द्वारा मैंगो तथा पापुलर इण्डस्ट्री को बढाने, जनपद में पर्यटन की संभावनाओं को बढाने, गांवों में डिजिटलीकरण करने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के संस्थानों को प्रोत्साहित करने, शिक्षा में नैतिक शिक्षा को शामिल करने, बच्चों में प्रारम्भ से ही बेहतर सोच बनाए रखने के लिए कहा। आईटीआई के पाठ्यक्रम को आवश्यकतानुरूप बनाए जाने एवं समय-समय पर प्रशिक्षण देने तथा सामूहिक खेती को बढावा देने की बात कही। प्रबुद्धजनों के द्वारा सीमावर्ती जनपद की महत्ता को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न राज्यों को भेजी गयी राहत सामग्री से जोड़ते हुए अपार संभावनाओं वाला जनपद बताया। उन्होने कहा कि देश को बढने के लिए नैतिकता की आवश्यकता होती है और सभी के लिए राष्ट्र एवं समाज प्रथम रहे।
आने वाली पीढियों में साहित्य सृजन एवं साहित्यिक पत्रिकाओं को ऑफलाइन माध्यम से सस्ते दरों में उपलब्ध करवाने का विचार रखा जिससे बच्चों में पुस्तक पढने की प्रवृत्ति बढे। शिक्षा नीति में नैतिकता, राष्ट्रवाद एवं संस्कारों को प्रोत्साहित करने का विचार दिया। पर्यटन, नदियों के किनारे ग्रीन बेल्ट विकसित करने एवं भारतीय संस्कृति में स्थापित वृक्षों की धरोहर को बढाने के लिए कहा। जड़ी बूटियों आधारित उद्योगों को बढावा दिए जाने की बात कही। सेवानिवृत्त आईएएस श्री दिनेश राय ने अधिकारियों से वार्ता करते हुए कहा कि सभी अधिकारी प्राप्त सुझावों को देखकर एवं भविष्य के दृष्टिगत विशलेषण कर के अपने सुझाव निर्धारित वेबसाइट https://samarthuttarpradesh.up.gov.in एवं क्यूआर कोड के माध्यम से दे सकते है। उन्होने अधिकारियों को सहज, सरल आचरण तथा विभाग की योजनाओं सहित अन्तर्विभागीय योजनाओं की जानकारी रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने कहा कि सभी अधिकारी बेहतर आचरण एवं सकारात्मक सोच के माध्यम से आगे आने वाली जनरेशन के लिए शानदार लेआउट बनाकर जाएं। उन्होने कहा कि अर्थव्यवस्था, सर्विस क्षेत्र के साथ जनपद में आमजनों को ध्यान में रखकर अधिक से अधिक सहयोग देकर उनकी विचारधारा से जुडें जिससे संतुष्टि मिलेगी और यह संतुष्टि बडे उद्देश्य को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, जनप्रतिनिधियों में ब्लॉक प्रमुख नकुड़ श्री सुभाष चौधरी, पुंवारका श्री मेहरबान, पार्षद मुकेश कक्कड, राजेन्द्र कोहली सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद, विभिन्न ग्रामों के ग्राम प्रधान, प्रबुद्धजनों में श्री सुरेन्द्र सिंघल, श्री वीरेन्द्र आजम, श्री शीतल टण्डन, श्री विजयन्त सैनी, श्री राजेन्द्र अटल, श्री किरणजीत संधू, श्री रविन्द्र मिगलानी, आईटीसी महाप्रबंधक श्री संदीप शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रबुद्धजन, अधिकारीगण, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित रहें।
[banner id="7349"]