व्यापारी व पत्रकार के खिलाफ फर्जी मुकदमे का आरोप, मुख्यमंत्री से जांच की मांग

कलयुग दर्शन (24×7)
हैदर अंसारी (सहारनपुर जिला प्रभारी)
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां व्यापारी व पत्रकार आलोक अग्रवाल ने एक स्थानीय गुटखा व्यापारी नवीन मक्कड़ पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है। आलोक अग्रवाल ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक पत्र में इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, साथ ही नवीन मक्कड़ के खिलाफ जीएसटी में हेराफेरी और अन्य अनियमितताओं की शासन स्तर से जांच की गुहार लगाई है। आलोक अग्रवाल ने अपने पत्र में बताया कि नवीन मक्कड़, जो पान मसाला व्यवसाय से जुड़ा है, ने तथ्यात्मक खबरों से विचलित होकर प्रशासन को गुमराह करते हुए उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया है।
इस घटना से स्थानीय व्यापारियों और पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है। अग्रवाल का कहना है कि मक्कड़ कई फर्मों को अपने कर्मचारियों के नाम पर संचालित करता है, जिसकी जानकारी पहले भी अधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नवीन मक्कड़ निजी दुश्मनी के चलते उनके खिलाफ और फर्जी मुकदमे दर्ज कराने की योजना बना रहा है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के माध्यम से भी एक पत्र शासन को भेजा गया है, हालांकि अग्रवाल का दावा है कि कंछल को इस मामले में भ्रमित किया गया है। आलोक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि नवीन मक्कड़ के खिलाफ शासन स्तर पर जांच कराई जाए, जिससे जीएसटी में कथित हेराफेरी और कई परिवारों को प्रताड़ित करने के आरोपों का खुलासा हो सके। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले की निष्पक्ष जांच होती है, तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं।
साथ ही, उनके खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमे की भी जांच जनहित और न्यायहित में जरूरी है, क्योंकि व्यापारी और पत्रकार समाज की रीढ़ हैं। स्थानीय व्यापारी समुदाय ने भी नवीन मक्कड़ की कार्यप्रणाली और जीएसटी में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज उठाई है। इस मामले में सहारनपुर के एसएसपी को निष्पक्ष अधिकारी बताते हुए अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि शासन स्तर पर इस मामले की गहन जांच होगी। प्रार्थी आलोक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से इस मामले में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और व्यापारियों व पत्रकारों के हितों की रक्षा हो।
[banner id="7349"]