कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस के जन-जागरुकता अभियान लगातार जारी है, पुलिस जन-जागरुकता शिविर आयोजित कर आमजन व स्कूली छात्र/छात्राओं को नशा, साइबर अपराध, यातायात नियम, महिला सम्बन्धी अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक कर रही है।
इसी क्रम में उत्तरकाशी पुलिस टीम द्वारा गंगोत्री धाम पर जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर तीर्थ पुरोहितों को नशे के कुप्रभाव के प्रति विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा सभी को नशे के दुष्प्रभावों से रुबरु करवाते हुये नशे को सामाज के नाश की जड बताया गया।
पुलिस द्वारा बताया गया की नशा समाज में विशेष के युवा वर्ग में दिनोदिन अपने पैर पसारते जा रहा है, आये दिन हमारे युवा नशे के जंजाल में फंसकर अपना जीवन तबाह कर दे रहें हैं, हम सभी को नशे से दूर रहकर एक बेहतर जीवन व समाज की नीव रखनी है, अपने आसपास के लोगों को नशे के कुप्रभाव के प्रति जागरुक कर समाज को नशे के जहर से बचाना है। कार्यक्रम के दौरान नशे के कुप्रभावों से सम्बंधित जनजागरूकता वीडियो भी दिखाए गये।
[banner id="7349"]