उत्तराखंडप्रशासन

फर्जी आईडी बनाकर इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर युवती की आपत्तिजनक तस्वीरे वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

हरिद्वार। फर्जी आईडी बनाकर इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीरे वायरल करने के आरोप में कलियर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

पिरान कलियर थाना क्षेत्र एक गांव निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके नाम से एक युवक ने इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक तस्वीरों को पोस्ट कर उसकी और उसके परिवार की छवि को धूमिल कर रहा है जिस कारण उसे और उसके परिजनों को मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है।

आरोपी युवक पीड़ित को बदनाम करने की नियत से इस तरह का कार्य कर रहा है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी युवक संदीप कुमार निवासी पलुनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button