ऋषिराम शिक्षण संस्थान, मनेरा मे फायर सर्विस की टीम ने दी अग्नि सुरक्षा जानकारी

कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
उत्तरकाशी। ”एकजुट हो, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें” की थीम पर आयोजित अग्निशमन सेवा सप्ताह-2025 के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक, उत्तरकाशी महोदया के निर्देशन में फायर सर्विस उत्तरकाशी की टीम द्वारा प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, देवेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में ऋषिराम शिक्षण संस्थान, मनेरा में अग्नि सुरक्षा एवं बचाव कार्यक्रम आयोजित कर अध्यनरत छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरण (फायर एक्सटिंग्यूशर) के संचालन की विस्तृत रूप से जानकारी देने के साथ-साथ आग सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।
आग से होने वाली दुर्घटनाओ से कैसे बचा जाये और उस समय क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिये के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ घरेलू एलपीजी सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल व तेल की आग को बुझाने के गुर सिखाये गए तथा अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट वितरित किये गये।
[banner id="7349"]