कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के बाहर करीब तीन दर्जन दुकानों को तीन साल पहले अतिक्रमण बताते हुए कोर्ट के आदेश पर एनएच डोईवाला डिवीजन ने तोड़ दिया था। इसके अलावा शहर के कई मंदिरों को भी अतिक्रमण बताते हुए तोड़ा गया था।
इसमें मुख्य रूप से जयराम आश्रम के निकट साईं मंदिर और पंजाब सिंह क्षेत्र स्कूल के बाहर हनुमान मंदिर शामिल था। इन मंदिरों और दुकानों को तोड़ने के बाद अधिकारियों ने अपनी कार्रवाई तो पूरी कर ली। लेकिन खाली जगह पर आज तक कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया।
जिसकी वजह से इन खाली जगहों पर फिर से नो पार्किंग करके दर्जनों वाहन खड़े हो रहे हैं और अतिक्रमण करके लोग अस्थाई रूप से अपनी दुकाने चला रहे हैं। यह नजारा देखने के बाद लोग अधिकारियों से सवाल पूछ रहे हैं कि क्या मंदिर और दुकानों को अतिक्रमण के नाम पर तोड़कर दूसरे लोगों को अतिक्रमण कराने की नीयत से मंदिर और दुकानें तोड़ी गई थी।
तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि किस प्रकार कभी हरिद्वार रोड पर एक अच्छी खासी मार्केट हुआ करती थी। जिसको तोड़ने के बाद अब अवैध पार्किंग का नजारा दिखाई दे रहा है।
बता दे कि इन तीन दर्जन दुकानों को तोड़े जाने के बाद से जहां 36 दुकानदार आज भी रोजगार की तलाश में इधर-उधर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं कुछ दुकानदारों ने अपना काम तो तलाश है लेकिन उनके सामने भी रोजी-रोटी का संकट बना हुआ है।
[banner id="7349"]