उत्तराखंडप्रशासन

ज्वालापुर पुलिस द्वारा आगामी दशहरा पर्व को लेकर कटहरा बाजार में व्यापारियों को दुकानों के आगे अतिक्रमण लगाने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार आगामी त्योहार दशहरा पर्व के दृष्टिगत क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट, वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक ऋषिकांत पटवाल मय चेतक कर्म0गण द्वारा कटहरा बाजार का निरीक्षण किया गया व्यापारियों ने अपनी दुकानो के आगे सामान लगाकर अतिक्रमण कर रखा है।

जिन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व वाहनों को पार्किंग में खड़ा करने के लिए भी बताया गया भारी वाहनों को बाजार के अंदर ना लाएं जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो व्यापारियों द्वारा भी अतिक्रमण न लगाने को लेकर पूर्ण आश्वासन भी दिया गया। किसी भी व्यापारी द्वारा अपनी दुकान के आगे समान लगाकर अतिक्रमण किया संबंधित के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button