उत्तराखंडप्रशासन

192 नशीले कैप्सूल के साथ मेडिकल संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने के लिये नशा तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा एक कैमिस्ट तलाशी लेने पर मेडिकल स्टोर से 192 कैप्सूल Tramadol Hydrochloride, Dicyclomine Hydrochloride and Paracetamol Capsules Piengo plus के साथ लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पंजीकृत अभियोग:-
मु0अ0सं0 450/24 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट बनाम प्रवेश

गिरफ्तार अभियुक्त:-
प्रवेश पुत्र राधेश्याम निवासी करणपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार

विवरण बरामदगी:-
1-192 कैप्सूल Tramadol Hydrochloride, Dicyclomine Hydrochloride and Paracetamol Capsules Piengo plus

पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 विपिन कुमार
2- अ0उ0नि0 रंजीत नौटियाल
3- कानि0 1145 किशोर नेगी
4- कानि0 519 राजेन्द्र चौहान

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button