कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
मंगलौर में घरेलू गैस रिफिलिंग की काला बाजारी करते हुए पूर्ति निरीक्षक सतीश कुमार ने पुलिस टीम के साथ मंगलौर कस्बे में आबादी के बीच एक घर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दर्जनों घेरेलू और कमर्शल गैस सिलेंडर बरामद किए गए।
गैस की काला बजारी करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और सभी सिलेंडर को भी अपने कब्जे मे लेकर कानूनी कार्यवाही में जुट गए हैं। आरोपी घर में ही गैस रिफिलिंग कर सिलेंडर की काला बाजारी कर रहा था।
पूर्ति निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि मंगलौर कस्बे में गैस रिफिलिंग की सूचना मिली थी जिसके बाद मंगलौर पुलिस टीम के साथ मिलकर मौके पर छापेमारी की गई तो मौके से घर के अंदर 30 से अधिक गैस सिलेंडर बरामद किए गए।
ये गैस रिफिलिंग कर काला बाजारी करते थे। आबादी वाले क्षेत्र में एक कमरे में ये रिफिलिंग का कार्य चल रहा था। काला बाजारी के लिए सिलेंडर कहा से लाता था इसकी भी जांच की जा रही है।
त्योहारी सीजन के चलते पूर्ति निरीक्षक द्वारा लगातार छापेमारी की जारी है। साथ ही घरेलू गैस की काला बजारी करने वालो के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है।
[banner id="7349"]