थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा 04 वाहन चोरो को किया गया गिरफ्तार कब्जे से चोरी के 03 वाहन किए बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)
हैदर अंसारी (सहारनपुर जिला प्रभारी)
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लूट/ नकबजनी/ वाहन चोरी आदि आपराधिक घटनाओं की रोकथाम व वाँछित/वारण्टी/शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार संघन चैकिंग व गश्त की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा थाना सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक कपिल देव के कुशल नेतृत्व मे थाना सदर बाजार व मिशन शक्ति एण्टीरोमियों की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की चैकिंग के दौरान अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 वाहन चोर अभियुक्तगण 1. अजित पुत्र केहर सिंह निवासी नंदवाटिका गलीरा रोड थाना सदर बाजार सहारनपुर मूल पता बहादुर कॉलोनी जालंधर बायपास लुधियाना पंजाब 2. मनोज पुत्र जोगिन्द्र निवासी किराये का मकान LIC वाले संदीप का ग्राम फतेहपुर जट थाना सदर बाजार सहारनपुर 3. बाबर अली पुत्र मौ0 याकूब निवासी ग्राम फतेहपुर जट मस्जिद वाली गली थाना सदर बाजार सहारनपुर 4. साहिल उर्फ़ सोनू पुत्र जफ़र निवासी किराये का मकान जहीर का एकता कॉलोनी कोलागढ़ रोड अख्तर मस्जिद के पास थाना कुतुबशेर सहारनपुर को छोटी लाइन पर आईटीसी रोड की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद चोरी की एक्टिवा स्कूटी, 02 अदद नंबर प्लेट UP11AX7350 आगे व पीछे की व 01अदद चोरी की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया सम्पूर्ण बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर 317(2), 3(5) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी अभियुक्तगणो के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
[banner id="7349"]



