उत्तराखंड

विकासनगर: विधवा महिला की पुश्तैनी जमीन पर दबंगों ने चलाया ट्रैक्टर, पीड़ित महिला लगा चुकी है मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी देहरादून से न्याय की गुहार

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

विकासनगर। जहां एक ओर उत्तराखंड प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार अपराधी किस्म के भूमाफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। जिले के समस्त आला अधिकारियों को भू माफिया पर कार्रवाई करने के निर्देश एवं आदेश किए हुए हैं तो वही जनपद देहरादून में आए दिन भू माफियाओं के दबंगई के कारनामे सामने आते रहते हैं।

ऐसा ही एक प्रकरण सहसपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत झाजरा में सामने आया जहां झांझरा चौकी से महज चंद् कदमों की दूरी पर दबंगों ने हाई कोर्ट नैनीताल के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर दिनदहाड़े गरीब पीड़ित विधवा महिला की पुश्तैनी संपत्ति पर ट्रैक्टर लेकर धावा बोल दिया। गरीब पिडित महिला के कच्चे मकान की दीवारें एवं बाउंड्री तोड़ दी।

पीड़ित महिला अपने प्रकरण को लेकर सुबे के मुखिया से लेकर जिलाधिकारी देहरादून के दरबार तक पहुंची परंतु नतीजा सिफर रहा। पीड़िता द्वारा अपने साथ घटित हुई घटना बताते हुए कहा कि उक्त दबंग मेरी जमीन पर अवैध कब्जा कर मुझे आत्महत्या के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यदि मुझे न्याय ना मिला तो मुझे मजबूरन अपनी जीवन लीला समाप्त करनी पड़ेगी।

ऐसे में सवाल उठता है डबल इंजन की जीरो टॉलरेंस वाली सरकार पर ना भ्रष्टाचार डबल इंजन वाली सरकार मात्र स्लोगन बनकर रह गई है। अब देखना यह है कि जिला अधिकारी देहरादून उप जिलाधिकारी विकास नगर हाई कोर्ट के आदेशों के धज्जियां उड़ाने वाले दबंग पर गरीब पीड़ित महिला की घर की दीवारें एवं बाउंड्री तोड़ने व जबरन जमीन कब्जाने पर कोई कार्रवाई करेंगे या फिर हाथ पर हाथ रखकर प्रदेश में जंगल राज कायम रहने देंगे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button