उत्तराखंडप्रशासन

शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और बाद में फरार हो जाने वाले ईनामी आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और बाद में फरार हो जाने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के फरार रहने के कारण उस पर 5 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। जानकारी के अनुसार जनपद के थाना बुग्गावाला क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा था कि गुलशेर पुत्र भूरा निवासी शहजादपुर उर्फ ढालवाला मुजफराबाद थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने शादी का झांसा देकर शारीरिक सबंध बनाए। बाद में शादी करने से इंकार कर दिया और फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस ने पीडि़ता का तत्काल मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपी को दबोचने के लिए अलग-अलग जगह दबिश दी, लेकिन आरोपित पुलिस की पहुंच से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा। एसएसपी ने आरोपि पर 5000 रुपए का ईनाम घोषित किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देर रात्रि आरोपित गुलशेर को बुग्गावाला बिहारीगढ़ बॉर्डर से उस समय गिरफ्तार किया जब वह कहीं भागने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button