उत्तराखंडप्रशासन

हरिद्वार: त्योहारी सीजन में नकली शराब परोस मुनाफा कमाने की साजिश का हरिद्वार पुलिस ने किया पर्दाफाश

आरोपी शराब के ठेके पर कर चुका है काम, यू-ट्यूब के जरिए सीखा था नकली शराब बनाना

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने पॉश इलाके में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपित फरार है। पुलिस ने नकली शराब और शराब बनाने का सामान बरामद किया है। फैक्ट्री का भंडाफोड़ चैकिंग के दौरान व्यक्ति की गिरफ्तारी और उसके पास से बरामद सामान के बाद हुआ। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि रानीपुर पुलिस ने क्षेत्र की पॉश कॉलोनी स्थित दुकान में बनाई गई फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 01 आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। एसएसपी ने बताया कि इस धंधे में दोनों आरोपी बेहद शातिर हैं। फरार आरोपी केमिकल लेकर आता था और फिर दोनों आरोपित मिलकर अल्कोहोलिक केमिकल में एक निश्चित मात्रा में पानी मिलाकर उसमें शराब जैसा रंग लाने के लिए फूड कलर मिलाते थे तथा इस तैयार नकली शराब की तीव्रता बढ़ाने के लिए फिर इसमें यूरिया मिलाया जाता था। तैयार की गई नकली शराब को ठेके से कम दाम में चलते-फिरते लोगों को बेचा जाता था।

एसएसपी ने बताया कि नकली और असली में फर्क करना मुश्किल था। आरोपी कैमिकल से तैयार की गई नकली, जहरीली शराब को खाली शराब की बोतलों में भरकर बोतलों के ऊपर फर्जी लेबल व उत्तराखंड शासन का टैग लगाकर हू-ब-हू असली लगने वाली, नकली शराब बनाने का गोरखधंधा चला रहे थे। खरीददार किसी भी स्तर पर ये शक नहीं कर पाता था कि शराब नकली है। इस बार दिवाली पर नकली शराब की बड़ी खेप खपाने का इरादा था। दोनों आरोपी कैमिकल से तैयार की गई नकली शराब को ठेकों के आसपास या राह चलते नशे के शौकीन लोगों को कम दामों में बेच कर मोटा मुनाफा कमा रहे थे। त्योहारी सीजन को देखते हुए इस बार नकली शराब की बड़ी खेप खपाकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में थे।

बताया कि रानीपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान संम्भल चौक दादूपुर गोविंदपुर के पास से एक संदिग्ध को सेंट्रो कार सहित दबोचा। जिससे 400 लीटर अल्कोहलिक केमिकल, 80 लीटर नकली शराब, 02 किलो यूरिया, शराब की बोतल के ढक्कन, लेबल, रैपर आदि बरामद हुए। आरोपी व उसका साथी दादूपुर गोविंदपुर में किराए पर दुकान लेकर उसमें नकली शराब बनाने का गोरखधंधा चला रहे थे। जहां से भारी मात्रा में एल्कोहोलिक कैमिकल व नकली शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री बरामद की गई। पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम पता अनिरूद्ध सिंह उम्र 47 वर्ष ग्राम रौगांव थाना गजनेर जिला कानपुर देहात हाल पता ग्राम धानुपुरा थाना ताजगंज जनपद आगरा उप्र बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

पकड़ा गये आरोपित का विवऱण:-
अनिरूद्ध सिंह पुत्र श्री हरिकरन सिंह ग्राम रौगांव थाना गजनेर जिला कानपुर देहात हाल पता ग्राम धानुपुरा थाना ताजगंज जनपद आगरा उ0प्र0 उम्र 47 वर्ष

बरामदगी:-
02 नीले रंग के ड्रम 80 लीटर के शराब कैमिकल भरे हुये
02 नीले रंग ड्रम -400 लीटर अल्कोहलिक कैमीकल नकली शराब बनाने मे प्रयुक्त
एक प्लास्टिक के कट्टे मे कुल-1000 ROYAL STAG शराब की बोतल के खाली ढक्कन
देशी शराब माल्टा मार्का के रैपर कुल-11 बण्डल
शराब पैकिंग के टैग के कुल-04 बण्डल उत्तराखण्ड शासन छपे हुये
08 भरे पव्वे नकली देशी शराब माल्टा मार्का
11 खाली पव्वे देशी शराब
02 किलोग्राम यूरिया
एक डिब्बा अजंता औरेज रेड फूड कलर
01 एक नीले रंग का कैम्पर
01 बाल्टी प्लास्टिक
01 कीप व पाईप का डुकड़ा

पुलिस टीम:-
1- SHO रानीपुर कमल मोहन भंडारी
2- व0उ0नि0 मनोहर सिंह रावत
3- उ0नि0 विकास रावत
(प्रभारी चौकी गैस प्लांट)
4- हे0का0 गोपीचन्द
5- का0 गम्भीर तोमर
6- का0 संजय रावत
7- का0 अजय
8- का0 करन




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button