उत्तराखंडप्रशासन

ऋषिकेश: मुनिकेरेती थाना पुलिस और एसओजी ने मिलकर शिवपुरी में शराब और बीयर से भरा एक लोडर वाहन पकड़ा

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

ऋषिकेश के निकट मुनिकेरेती थाना पुलिस और एसओजी ने मिलकर शिवपुरी में शराब और बीयर से भरा एक लोडर वाहन पकड़ा है। शराब की 20 और बीयर की पांच पेटी वाहन से बरामद हुई है। पुलिस ने शराब तस्करी करने के आरोप में वाहन सवार ड्राइवर सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया है।

मामले का खुलासा पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने किया। उन्होंने बताया कि तस्करों की पहचान अमन कुमार और मोहसिन निवासी बिजनौर के रूप में हुई है। मुनिकीरेती थाना इंस्पेक्टर रितेश शाह और एसओजी प्रभारी प्रदीप चौहान ने दोनों तस्करों से पूछताछ की है। जिसमें पता चला है कि साहिल नाम का शराब माफिया देहरादून में गोदाम बनाकर शराब का धंधा कर रहा है।

जो पंजाब हरियाणा से सस्ती शराब मंगा कर उत्तराखंड आबकारी के नकली होलोग्राम लगाकर शराब की सप्लाई करता है। छापेमारी के दौरान साहिल गोदाम से फरार हो गया। गोदाम से पुलिस को उत्तराखंड आबकारी के नकली होलोग्राम बरामद हुए हैं। पुलिस ने साहिल के तलाश शुरू कर दी है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button