कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
रामनगर। आपको बता दें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय पंडित नारायण तिवारी द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान रामनगर विकासखंड के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों को फल पट्टी क्षेत्र घोषित किया गया था। आपको बता दें कि रामनगर शहर व उसके आसपास स्थित बगीचों में आम और लीची का स्वाद रामनगर ही नहीं बल्कि विदेशों तक भी पहचाना जाता है लेकिन जिन क्षेत्रों को फल पट्टी क्षेत्र सरकार ने घोषित किया था। उन्हीं क्षेत्रों में पिछले लंबे समय से लगातार भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से फलदार वृक्षों का कटान कुछ विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से किया जा रहा है।
तो वही इसमें कई बगीचे स्वामी भी शामिल होते हैं। ऐसा ही मामला बीते दिवस रामनगर क्षेत्र के ग्राम बसई में देखने को मिला है इस क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा बिना विभागीय अनुमति के बगीचे से 8 आम के पेड़ काट दिए गए। जिसकी सूचना उप जिलाधिकारी राहुल शाह को मिलने के बाद वह स्वयं तहसीलदार कुलदीप पांडे के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को देते हुए कार्रवाई करने की बात कही है।
एसडीएम द्वारा की गई कार्रवाई के बाद भू माफिया में जहां एक और हड़कंप मच गया तो वही जिस बगीचे से पेड़ काटे गए थे उसकी लकड़ी सहित पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दिया। तो वही मामले में एसडीएम द्वारा बगीचे से काटे गए पेड़ एक प्लाईवुड फैक्ट्री में मिलने के बाद प्लाईवुड फैक्ट्री की भी जांच के आदेश वन विभाग को दिए गए हैं।
मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पिछले कई दिनों से बगीचों से अवैध पेड़ों के कटान की लगातार सूचना मिल रही थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस द्वारा जिस पिकअप वाहन में अवैध रूप से काटे गए पेड़ों की लकड़ी थी उस वाहन को चालक इमरान निवासी ग्राम टांडा मल्लू, शेर मोहम्मद निवासी ग्राम चिलकिया, याकूब निवासी ग्राम तेलीपुरा को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है जो लोग बीच में सन लिप्त पाए गए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="7349"]