कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। चार वर्षो से फरार चल रहा दस हजार के ईनामी नशा करोबारी को हरिद्वार पुलिस ने उस वक्त दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया जब विदेश भागने की फिराक में था। आरोपित 2020 से फरार चल रहा था। जानकारी के मुताबिक श्यामपुर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 04 वर्षों से लगातार फरार चल रहे 100 हजार के (गुप्त) ईनामी को दिल्ली एयरपोर्ट से दबोचा। यह इनामी इतना शातिर था कि इस तक पहुंचने के सभी रास्ते लगभग बंद थे। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि 27 जुलाई 2020 को एसटीएफ देहरादून ने आरोपित हितेश के कब्जे से 41 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की थी। इस संबंध में उसके खिलाफ थाना श्यामपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था।
थाना श्यामपुर पर नियुक्त उप निरीक्षक राखी रावत ने इस मुकदमें की विवेचना में मुख्य आरोपी हितेश कुमार के विरुद्ध 05 दिसम्बर 2020 को आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित करने के साथ-साथ घटना में संलिप्त अन्य आरोपित विनय थापा का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने विनय थापा की तलाश शुरू की, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी विनय थापा पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया। लगातार फरार रहने पर विनय थापा के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारण्ट, कुर्की वारण्ट आदि जारी किए। तत्कालीन एसएसपी हरिद्वार ने 25 नवम्बर 2022 को भगोड़े विनय थापा पर पांच हजार का ईनाम घोषित किया। आरोपित की गिरफ्तारी न हो पाने पर वर्तमान एसएसपी हरिद्वार ने 01 मार्च 2024 को आरोपित पर पुनः ईनाम की धनराशि को बढाकर 10 हजार रुपये कर दी।
फरार ईनामी की तलाश में जुटी पुलिस ने टुकड़ों में मिली जानकारी के आधार पर इतना ही पता चला कि एक थापा नाम का व्यक्ति पूर्व में देहरादून में मोटर साइकिल का व्यापार करता था और राजपुर रोड पर अपने दोस्तों के साथ बार में स्नूकर खेलता था। तब एक टीम ने प्रेमनगर से राजपुर रोड जाकर सभी स्नूकर खेलने वाले स्थानों को खंगाला और वहां से ये जानकारी हासिल की कि एक बार वर्ष 2019 में विनय थापा द्वारा विक्रय की गई मोटर साइकिल देहरादून के किसी थाना पुलिस द्वारा सीज हो गई थी जो कि विनय थापा के ही नाम पर रजिस्टर्ड थी। मेहनत कर पुलिस ने मोटर साइकिल का नम्बर खोज निकाला और संबंधित आरटीओ से जानकारी मांगी तो सामने आया कि आईडी के तौर पर विनय थापा द्वारा अपना आधार कार्ड एवं पासपोर्ट दिया गया था।
टीम द्वारा पासपोर्ट नंबर की दिल्ली ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन विभाग से प्रॉपर चैनल जानकारी की गई तो घटना के बाद आरोपित विनय थापा का दुबई, थाईलेंड, मलेशिया आदि देशों में फ्रिक्वेंटली यात्रा किया जाना प्रकाश में आया। थाना श्यामपुर पुलिस की काम कर रही दूसरी टीम ने आरोपी की इंस्टाग्राम आईडी का पता लगाया गया और उसे भी लगातार फॉलो कर ईनामी के क्रियाकलापों पर नजर बनाए रखी। अलग-अलग टीमों द्वारा भेजी जा रही जानकारियों के आधार पर थाना श्यामपुर पुलिस ने विनय थापा का लुक आउट नोटिस जारी करने के लिए कार्रवाई की।
हरिद्वार पुलिस की कई महीनों की मेहनत से 01 नवम्बर को फरार ईनामी विनय थापा के दिल्ली एयरपोर्ट पर दुबई के लिए जाते समय ट्रेस आउट होने पर ब्यूरों ऑफ इमिग्रेशन विभाग ने थाना श्यामपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना श्यामपुर पुलिस टीम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची और ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन विभाग से समस्त कागजी कार्यवाही पूरी कर ईनामी, फरार आरोपित विनय थापा को हिरासत में ले लिया।
पुलिस टीमः-
1. Insp LIU नीरज यादव
2.थानाध्यक्ष श्यामपुर हरिद्वार
3. उ0नि0 विक्रम सिंह बिष्ट (चौकी प्रभारी चण्डीघाट)
4. अपर उ0नि0 इरशाद मलिक
5. HM मनोज भंडारी
6. Cons वसीम SOG
7. Cons सुदेश खरोला ps Shyampur
8. हे0का0 प्रमोद कुमार
9. का0 गम्भीर सिंह
10. का० विनोद (एल.आई.यू)
[banner id="7349"]