उत्तराखंडदुखददुर्घटनाप्रशासन

रामनगर: महिला को बाघ ने उतारा मौत के घाट, बाघ की दस्तक को लेकर ग्रामीणों में बना दहशत का माहौल

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

रामनगर। मंगलवार की सुबह ग्राम ढिकुली क्षेत्र में जंगल में घास और लकड़ी लेने के लिए गई एक महिला पर बाघ ने हमला बोलते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद जहां एक ओर महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वही गांव में बाघ की दस्तक को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

घटना कॉर्बेट नेशनल पार्क के सर्पदुली रेंज की बताई जा रही है। आपको बता दें कि आज सुबह उक्त गांव की रहने वाली करीब 50 वर्ष से महिला कौशल्या देवी अपने ही गांव की कुछ अन्य महिलाओं के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित जंगल में लकड़ी और घास लेने के लिए गई थी।

इसी बीच बाघ ने जंगल में अचानक कौशल्या देवी पर हमला बोल दिया। कौशल्या देवी की चीख पुकार सुनकर साथ में मौजूद महिलाओं ने साहस का परिचय देते हुए बाघ के जबड़े में फसी कौशल्या देवी को छुड़ाने के लिए काफी शोर मचाया लेकिन बाघ इस महिला को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया। जिसके बाद मौजूद महिलाओं ने गांव में आकर ग्रामीणों को उसकी जानकारी दी।

जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण कौशल्या देवी को खोजने के लिए जंगल में चले गए। बताया जाता है कि इस दौरान वन कर्मियों द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई। वहीं करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कौशल्या देवी का लहू लुहान हालत में शव बरामद कर लिया गया।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि जाड़ों के समय जंगल में इस प्रकार की घटनाएं बढ़ जाती है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अनावश्यक रूप से जंगल में न जाने की अपील करते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है वहां पर बाघ की निगरानी को लेकर कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे हैं।

इसके साथ ही कर्मचारियों की गस्त भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है तथा अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद इस बाघ को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी। वही ग्रामीणों ने अधिकारियों से बाघ को शीघ्र पकड़े जाने की मांग की है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button