उत्तराखंड

खटीमा: सर्जन डॉक्टर की कमी से जूझ रहा खटीमा नागरिक चिकित्सालय, तैनात हुए चिकित्सक का 5 माह में ही हुआ स्थानांतर

कलयुग दर्शन (24×7)

अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)

उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा क्षेत्र में बना 100 बेड का नागरिक चिकित्सालय लंबे समय से एक आदत सर्जन की तैनाती के लिए तरसता रहा है। जिस कारण स्थानीय मरीजों को सर्जरी के लिए या तो प्राइवेट अस्पताल का रुख करना होता है या दूसरे शहर जाना पड़ता है।

ऐसे में लंबे इंतजार के बाद खटीमा चिकित्सालय में सजन के पद पर डॉ मिथुन की तैनाती हुई थी जिससे स्थानीय मरीजों को काफी राहत मिली थी। दो मिथुन पूरी लगन से कार्य करते हुए रोजाना दो से ढाई सौ मरीज को देखने के अलावा 8 से 10 सर्जरी एवं पोस्टमार्टम ड्यूटी को भी बखूबी निभा रहे थे।

लेकिन मात्र पांच माह के कार्यकाल के उपरांत डॉ मिथुन का स्थानांतरण टिहरी कर दिया गया है। जिससे एक बार फिर खटीमा उप जिला चिकित्सालय में सर्जन का पद रिक्त हो गया है। जिसका नुकसान स्थलीय मरीजों को भुगतना पड़ेगा।

वही खटीमा नागरिक चिकित्सालय के सीएमएस डॉ केसी पंत ने भी शासन को पत्र भेज कर डॉ मिथुन का स्थानांतरण न किए जाने एवं खटीमा में पुनः पूर्णकालीन तैनाती किए जाने हेतु अनुरोध किया है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button