उत्तराखंडप्रशासन

ऋषिकेश: ट्रैफिक पुलिस ने शहर में सात स्थानों पर लगाई सोलर ब्लिंकर लाइट, दुर्घटना संभावित चौराहा पर सड़क हादसे रोकने का प्रयास

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

ऋषिकेश। शहर के दुर्घटना संभावित चौराहा और तिराहों पर सड़क हादसे रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक और अच्छा प्रयास किया है। पुलिस ने शहर में सात स्थानों पर सोलर ब्लिंकर लाइट लगाई है। यह ब्लिंकर लाइट चालकों को सावधान और गति नियंत्रित करने का इशारा करेगी।

ट्रैफिक प्रभारी अनवर खान ने बताया कि सोलर ब्लिंकर लाइट को लगाने के लिए एनएच पीडब्लूडी से अनुमति भी ली है। फिलहाल हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी, ज्योति विकलांग विद्यालय, कोयल घाटी, काले की ढाल, सिटी गेट, साई घाट और मनसा देवी तिराहे पर सोलर ब्लिंकर लाइट लगा दी गई है।

सोलर ब्लिंकर लाइट ने काम करना भी शुरू कर दिया है। जल्दी अन्य चिन्हित स्थानों पर भी सोलर ब्लिंकर लाइट लगाई जाएगी। ट्रैफिक प्रभारी ने उम्मीद जताई है कि इन सोलर ब्लिंकर लाइट के लगने से दुर्घटना संभावित चौराहों और तिराहों पर सड़क हादसों में कमी आएगी।

बता दे कि सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। दिसंबर और जनवरी के महीने में कोहरे का प्रकोप भी शहर में देखा जाता है। कोहरे में यह सोलर ब्लिंकर लाइट सड़क हादसों को रोकने में कारगर साबित होगी।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button