ऋषिकेश: बारकोड से पेमेंट लेने वाले हो जाएं सावधान, फर्जी पेमेंट करने वाले हुए सक्रिय, पुलिस और व्यापारी नेताओं ने किया अलर्ट
कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
ऋषिकेश में बारकोड से पेमेंट एक्सेप्ट करने वाले सावधान हो जाएं। शहर में फर्जी पेमेंट की ट्रांजैक्शन दिखाकर सामान खरीदने वाले गिरोह के लोग सक्रिय होने की आशंका है। लापरवाही आपको हजारों लाखों रुपए का चूना लगवा सकती है।
पुलिस की साइबर सेल ने लोगों से जागरूक रहने की अपील की है। बता दे कि आज त्रिवेणी घाट पर तीन महिलाओं सहित चार लोगों को दुकानदारों ने फर्जी पेमेंट करने की आशंका के चलते पकड़ लिया।
दुकानदारों ने आरोप लगाया कि चारों ने मिलकर कई दुकानो से सामान खरीदा और बारकोड पर पेमेंट की फर्जी ट्रांजैक्शन दिखाकर फरार हो गए। खाते में रकम नहीं आई तो दुकानदारों ने चारों की तलाश शुरू की और उन्हें बाजार में कुछ दूरी पर पकड़ लिया। दुकानदारों ने फटकार लगाई तो चारों माफी मांगते हुए नजर आए।
आरोपियों ने टेक्निकल प्रॉब्लम होने का दावा करते हुए दोबारा पेमेंट की। जिसके बाद मामला रफा दफा हो गया। इस घटना के बाद दुकानदारों को आशंका है की शहर में कहीं फर्जी बारकोड पेमेंट करने का कोई गिरोह सक्रिय तो नहीं है। व्यापारी नेताओं ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए दुकानदारों को सतर्क रहने के लिए कहा है।
[banner id="7349"]