कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। जहां इस समय उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में हुई सड़क दुर्घटना को लेकर पूरे राज्य में मातम बना हुआ है तो वहीं हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड पर दिखाई दे रही है, लगातार बस की चेकिंग कर यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे बस संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर बसों को चीज करने का काम कर रही है। वही ताजा मामला बुधवार का बताया जा रहा है जहां श्यामपुर थाना पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बस को सीज कर दिया है।
जानकारी से पता चला कि बस की क्षमता 51 सवारी की थी पर मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में 85 यात्री को लेकर बस ड्राइवर चल रहा था जिस पर कार्रवाई करते हुए श्यामपुर थाना पुलिस ने बस को सीज किया है और एक बहुत बड़ी दुर्घटना होने से भी लोगों को बचाया है। वही इस बाबत पर श्यामपुर थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल द्वारा विगत दिनों अल्मोड़ा जनपद में हुई सड़क दुर्घटना के दृष्टि का जनपद में ओवरलोड सवारी वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए गए थे।
उन्होंने बताया कि जिसके चलते थाना श्यामपुर पुलिस टीमें में उ०नि मनोज रावत अपनी गठित टीम द्वारा बुधवार को चेकिंग के दौरान प्राइवेट बस को रोककर चेक किया गया तो बस में 51 सवारी में पास थी, पर बस ड्राइवर ने डबल मुनाफा कमाने के चक्कर में 85 सवारियां भरी हुई थी पेपर चेक किए गए तो बस यूपी 20 बिजनौर की निकली, जो एक बहुत बड़ी दुर्घटना भी साबित हो सकती थी।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि बस चालक परिचालक द्वारा सवारियों को सीटों पर एक दूसरे की गोद में तथा बस के पायदान पर भी बैठाया हुआ था जिस पर थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा उक्त बस का मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में चालान कर मौके पर सीज किया गया है।
पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 मनोज रावत
2- अ0उ0नि0 विरेन्द्र सिंह गुंसाई
3- का0 रमेश सिंह
4- का0 राजेन्द्र नेगी
5- का0 कृष्ण कुमार
6- का0 चालक मोहन सिंह रावत
[banner id="7349"]