उत्तराखंड

स्वच्छता अभियान में लापरवाही बरतने पर मुख्य विकास अधिकारी ने दिए सहायक विकास अधिकारी पंचायत के वेतन रोकने के दिए निर्देश

कलयुग दर्शन (24×7)

अवधेश भूमिवाल (संवाददाता)

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने अवगत कराया है कि उनके द्वारा आज जमालपुर कलां में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान ग्राम में अत्यधिक कूड़ा/गंदगी पाई गई। उन्होंने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक विशेष स्वच्छता महाअभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए है परन्तु इस ग्राम में फैली गंदगी से ऐसा प्रतीत होता है कि विकास खंड बहदराबाद में तैनात सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा जनपद में चलाए जा रहे सफाई अभियान में कोई रुचि नहीं ली गई है तथा उन्हें ग्राम में सफाई व्यवस्था के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे।

इससे यह स्पष्ट होता है कि सहायक विकास अधिकारी पंचायत अपने कर्त्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति सजक नहीं है एवं उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की गई है, इसके दृष्टिगत सहायक विकास अधिकारी पंचायत को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि की संस्तुति की गई है। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए ही कि अग्रिम आदेशों तक ग्राम विकास अधिकारी पंचायत का वेतन आहरित न किया जाए।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button