
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। नाबालिकों से अलग-अलग दुष्कर्म के दो मामलों में पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिक को सकुशल बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 15 मई को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर कुन्हारी निवासी एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री को आरोपी सोयब पुत्र नौशाद निवासी मौहम्मदपुर कुन्हारी पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
वहीं 10 मई को क्षेत्र के ग्राम बहादरपुर कादर, कोतवाली लक्सर, के खिलाफ भी नाबालिक के पिता ने रिहान पुत्र मीर हसन निवासी ग्राम बहादरपुर खादर, कोतवाली लक्सर पर उसे भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपित सोयब व रिहान को लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार करते हुए नाबालिकों को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है।
[banner id="7349"]