नगरायुक्त शिपू गिरी ने दी कंपनी को चेतावनी

कलयुग दर्शन (24×7)
कलीम अंसारी (संवाददाता)
सहारनपुर के नगरायुक्त शिपू गिरी ने हकीकत नगर में सी एम ग्रिड के तहत सड़क निर्माण का कार्य कर रही कांट्रैक्टर कंपनी को चेतावनी दी है कि यदि सोमवार से कार्य शुरु नहीं किया गया तो कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
निरीक्षण और निर्देश
नगरायुक्त ने शनिवार को निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ सड़क निर्माण का निरीक्षण किया और कंपनी के सुपरवाइजर को दुकानों के सामने जमा मिट्टी दो दिन के भीतर उठवाने और धूल से बचाव के लिए टैंकर से छिड़काव कराने के निर्देश दिए।
व्यापारियों की समस्या
क्षेत्रीय पार्षद और व्यापारियों ने नगरायुक्त को बताया कि सड़क पर कार्य बंद होने से व्यापार ठप हो गया है और सड़क से उड़कर धूल मुंह में जा रही है। व्यापारियों ने नगरायुक्त से समस्या का समाधान करने की मांग की।
नगरायुक्त का आश्वासन
नगरायुक्त ने पार्षद और व्यापारियों को आश्वस्त किया कि सोमवार से कार्य शुरु करा दिया जाएगा। उन्होंने निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि यदि कंपनी सोमवार को कार्य शुरु नहीं करती है तो निगम द्वारा गड्ढ़े भरने और सड़क समतलीकरण आदि का कार्य शुरु करा दिया जाएगा।
[banner id="7349"]