डोईवाला: हुडदंगियो के हौसले बुलंद, कार सवार बदमाशों ने किया हवाई फायर
कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
डोईवाला कोतवाली अंतर्गत जोलीग्रांट में दबंगईयों के हौशले पूरी तरह बुलंद हो चुके हैं। कार सवार दबंगईयों द्वारा स्थानीय व्यक्ति शक्ति तोमर के घर के सामने हवाई फायर कर उन्हें डराने की कोशिश की गई है।
घटना लगभग शाम 5 बजे की है, जहां डोईवाला की शांत वादियों में हरयाणा नम्बर की क्विड कार में सवार दबंगईयों ने हवाई फायर कर शक्ति तोमर के परिजनो को डराने की कोशिश की है और यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हरिद्वार की तरफ रवाना हो गये, सूत्रों की माने तो रायवाला पुलिस द्वारा बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन क्षेत्र में हुई इस तरह की वारदात से स्थानी लोग दहशत में है।
[banner id="7349"]