माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षान्त समारोह का किया गया आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)
शारिक जफर (सहारनपुर मंडल प्रभारी)
सहारनपुर। माननीय कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में जनमंच सभागार में माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया। कुलपति माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय प्रो0 विमला वाई0 ने माननीय कुलाधिपति एवं मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं ओडीओपी से निर्मित प्रतीक चिन्ह दिया तथा विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम में राज्यपाल महोदया द्वारा संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 06 कुलाधिपति स्वर्ण पदक, विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 80 कुलपति स्वर्ण पदक, 04 विद्यार्थियों को प्रायोजित स्वर्ण पदक प्रदान किए गये। यूनिवर्सिटी के द्वितीय दीक्षांत समारोह में कुल 25456 छात्रों को उपाधियां दी गयी। उपाधियों को हस्ताक्षर कर डिजीलॉकर पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड किया गया इसमें 8591 छात्र एवं 16865 छात्राएं शामिल रहे। उन्होने सभी छात्र एवं छात्राओं को बधाई दी एवं कहा कि सभी आगे बढें माननीय राज्यपाल महोदया द्वारा आंगनवाडी कार्यकत्रियों को 500 किट वितरण किया गया। इसमें सांकेतिक रूप से 10 किट जनमंच सभागार में वितरित की गयी। 250 किट जनपद सहारनपुर एवं 250 किट मुजफ्फरनगर के आंगनवाडी केन्द्रों को दी गयी। साथ ही प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को राजभवन से प्राप्त पुस्तकें प्रदान की गयी।

विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव के विद्यालयों में अध्ययनरत विभिन्न कक्षा वर्गों के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता 03 बच्चों को पुरस्कार दिए गये। उन्होने जिलाधिकारी सहारनपुर एवं मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर और मुजफ्फरनगर तथा एक शिक्षक को राजभवन की पुस्तकें भेंट की श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गांवों में जाकर बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होने इस संदर्भ में गुजरात में शिक्षा मंत्री बनने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रयास से किए गये नवाचारों का उल्लेख किया इस अवसर पर राज्यमंत्री संसदीय कार्य श्री जसवंत सैनी, महापौर डॉ0 अजय सिंह, विधायक नगर श्री राजीव गुम्बर, विधायक गंगोह श्री किरत सिंह, विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द्र निम, जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी, नगर आयुक्त श्री शिपू गिरी, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर श्री कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, पूर्व कुलपति प्रो0 हृदय शंकर सिंह, कुलसचिव श्री कमल कृष्णा, प्रो0 धर्मेन्द्र कुमार, असिस्टेंट प्रो0 विनिता दुबे सहित विश्वविद्यालय का स्टाफ, आंगनवाडी कार्यकत्री, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
[banner id="7349"]



