उत्तराखंड

अमन सिखोला ने स्टार फेम अवार्ड को प्राप्त कर उत्तराखंड का बढ़ाया मान

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। अमन सिखोला ने दिल्ली अयोजित एमटीवी फैशन वीक में सम्मिलित होकर स्टार फेम अवार्ड को प्राप्त किया है। आपकों बता दे बीते दिनों शूट पर व्यस्थ चल रहें अमन सिखोला कई वेबसेरिस व ओटीटी मुवी में काम कर रहे है। इस बीच दिल्ली में अयोजित एमटीवी फैशन वीक में अमन को फैशन माडलिंग व ऐक्टिंग क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए स्टार फेम अवॉर्ड से नवाजा गया। एमटीवी इवेंट में देश विदेश के कई जाने माने लोगो ने शिरकत की। अमन ने इस अवॉर्ड को प्राप्त कर उत्तराखंड के साथ देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया। इस दौरान अमन मिडिया से वार्ता करते नज़र आए। उन्होने कहा इस तरह के अवॉर्ड से यूथ मोटिवेट होते है ओर उनमें और ज्यादा कुछ अच्छा करने की शक्ती प्रबल होती है। अमन ने बताया उनकी मूवी शूटिंग लगातार चल रहीं है, जल्द ही वह एक नई मुवी के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आयेंगे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button