उत्तराखंड

पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठ की

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

पिथौरागढ़। जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद की विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की।

बैठक के दौरान केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक मयूख महर, विधायक हरीश धामी, विधायक फकीर राम और जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा सहित तमाम जनप्रतिनिधि और उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को जिले में बन रहे मेडिकल कॉलेज सहित तमाम विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ किया जाना आवश्यक है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी बैठकों का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जल्द से जल्द जनता तक पहुंचाना है ताकि लोगों को समय रहते जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। इस मौके पर डीडीहाट विधायक विशन चुफाल के बेटे के विवाह में शिरकत की।

वहीं बैठक में मौजूद केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा ली गई बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है इसके द्वारा जिले में संचालित अनेक विकास योजनाओ को गति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान राज्य और केंद्र सरकार की उन तमाम योजनाओं को लेकर भी समय अवधी तय की गई जो किसी कारणवश रुकी हुई है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button