कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
जसपुर मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक व तहसीलदार ने पुलिस टीम के साथ जसपुर नगर में छापामारी की जिसमे जसपुर नगर की लक्ष्मीपुरा खेड़ा रोड पर दो दुकानों में बिना नाम के अवैध रूप से चल रहा नर्सिंग होम में बाहर से ताला लगाकर अंदर महिला चिकित्सक द्वारा किसी महिला का गर्भपात किया जा रहा है।
जिस पर संयुक्त टीम ने तालाबंद चिकित्सालय का ताला तोड़कर शटर उठाया तो नर्सिंग होम में महिला चिकित्सक समेत महिलाएं नर्सिंग होम के अंदर मिली जिससे प्रशासन भी हक्का बक्का रह गया। नर्सिंग होम में गर्भपात से जुड़े औजार में मशीन भी बरामद हुई जिसमें एक महिला का गर्भपात किया जा रहा था।
मीडिया से रूबरू होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक धीरेंद्र मोहन गहलोत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जसपुर नगर में जसपुर तहसीलदार शुभागनी व कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने संयुक्त रूप से खेड़ा रोड पर अवैध नर्सिंग होम पर छापा मारा।
डॉक्टर गहलोत के अनुसार शिकायत मिली थी कि एक महिला अवैध रूप से नर्सिंग होम चला कर किसी महिला का गर्भपात कर रही है। चिकित्सा अधीक्षक धीरेंद्र मोहन गहलोत ने बताया कि सपना नामक डॉ महिला द्वारा नर्सिंग होम चलाया जा रहा था।
बन्द नर्सिंग होम में महिला चिकित्सा द्वारा अन्य महिला का गर्भपात किया जा रहा था। गर्भपात की मशीन औजार भी ओटी में मिले। साथ ही नर्सिंग होम में डिलीवरी से जुड़ी दवाइयां इंजेक्शन भी बरामद किए गए जिन्हें सील करने के साथ नर्सिंग होम को भी सील कर दिया।
नर्सिंग होम में गर्भपात कराए जाने की जांच की जा रही है। जांच के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी। रोगियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर दिया गया। आरोपी महिला चिकित्सक को जसपुर कोतवाली पुलिस के सपुर्द कर दिया गया था।
[banner id="7349"]