उत्तराखंडप्रशासन

सराय क्षेत्र में फायरिंग मामले में 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक नाबालिक भी पकड़ा

नवयुवकों के बीच पनप रही हिंसक प्रवृत्ति बेहद चिंताजनक, जरूरी है कि अभिभावक अपनी जिम्मेदारी का पूरा निर्वहन करें: एसएसपी डोबाल

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के ग्राम सराय में दो अलग-अलग पक्षों के बीच पूरानी रंजिश के चलते मारपीट व फायरिंग होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महेश और रंजीत नाम के युवकों को गिरफ्तार कर कोतवाली ज्वालापुर में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 225/2025 धारा 3(5), 191 (2), 191(3), 190, 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट 4/25 आर्म्स एक्ट में जेल भेजा था तथा प्रकरण से जुड़े अन्य युवकों की सरगर्मी से तलाश शुरु की थी।

अलग-अलग टीमों द्वारा लगातार संभावित स्थानों पर छापेमारी कर आज दिनांक 12/05/2025 को 06 आरोपी युवकों को दबोचने के साथ ही एक नाबालिग को संरक्षण में लिया गया। पकड़े गए युवकों के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, 01लाठी, 01 बेसबॉल का डंडा, 01सरिया, 01 चाकू व 01 तलवार बरामद की। सभी आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पकड़े गए आरोपित:-
1- वंश सैनी उर्फ़ बशी पुत्र प्रदीप सैनी उम्र 19 वर्ष
2-अभय चौहान पुत्र अजय चौहान उम्र 23 वर्ष
3-अंकित चौहान पुत्र ऋशिपाल चौहान अमित 24 वर्ष
निवासीगण सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार
4-सौरभ कुमार पुत्र बाबूराम उम्र 20 वर्ष
5-मोहित पुत्र छत्रपाल उम्र 20 वर्ष
6-हिमांशु पुत्र रामपाल उम्र 18 वर्ष
निवासी गण जमालपुर कला थाना कनखल जनपद हरिद्वार व 01 नाबालिक

बरामदगी:-
1- तमंचा 315 बोर- 01
2- जिंदा कारतूस- 02
3- लाठी- 01
4- बेसबॉल का डंडा- 01
5- सरिया- 01
6- चाकू- 01
7- तलवार- 01

पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 गिरीश चंद्र
2- उ0नि0 देवेंद्र तोमर
3- अ0उ0नि0 प्रताप दत्त शर्मा
4- हे0का0 हिमेश चन्द्र
5- का0 दिनेश कुमार
6- का0 प्रमोदपुरोहित
7- का0 रवि कुमार
8- का0 वृजमोहन सिंह
9- का0 कृष्णा रावत

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button