उत्तराखंड

लोहाघाट: रंग्याली यूथ क्लब के सौजन्य से रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में लोगों ने किया रक्तदान

युवाओं के कार्यों की व्यापार संघ अध्यक्ष ने रक्तदान कर की सराहना

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

लोहाघाट के छात्रों के रंग्याली यूथ क्लब के बैनर तले लगाए गए रक्तदान शिविर में व्यापारियों, युवाओ ने आज 29 नवंबर को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में बड़ी संख्या में रक्तदान किया। रक्तदान को लेकर सभी में बड़ा जोश था।

चंपावत जिला चिकित्सालय से आई डॉक्टर राशि भटनागर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रक्तदान करवाया। डॉ राशि ने बताया रक्तदान स्वास्थ्य की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है और आप रक्तदान कर किसी का जीवन बचा रहे हैं।

उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करने की अपील की। वही लोहाघाट व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया, उपाध्यक्ष दिनेश सुतेड़ी के द्वारा भी व्यापारियों के साथ रक्तदान किया। व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया ने क्षेत्र के युवाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा आज जहां युवा अधिकतर नशे की ओर भाग रहा है लेकिन इन युवाओं के द्वारा इस प्रकार का रक्तदान शिविर आयोजित कर मिसाल पेश की।

उन्होंने कहा व्यापार संघ युवाओं का हर प्रकार से सहयोग करेगा। व्यापार संघ द्वारा रक्तदाताओं के लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई। वही रंग्याली यूथ क्लब के युवा सागर नाथ व सुमित कुमार ने बताया दुर्घटना या अन्य कारण से अगर किसी भी व्यक्ति को खून की जरूरत पड़ती है तो वह उनसे 7453806116 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

युवाओं ने कहा अगर कोई व्यक्ति या युवा रक्तदान करने का इच्छुक है वह इस नेक कार्य में प्रतिभाग कर सकते हैं। युवाओं ने बताया उनके द्वारा समय पर स्वच्छता, पौधरोपण, महिला सशक्तिकरण अभियान चलाए जाते हैं। युवाओं ने कहा रक्तदान सबसे बड़ा दान है जिससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस नए कार्य में आगे आने की अपील की।

वहीं लोगों के द्वारा युवाओं के इस नेक कार्य की सराहना की जा रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र के साथ-साथ उपहार भेंट किए गए। इस दौरान आशीष वर्मा, अजय मेहता, राजू भैया, शंकर फर्त्याल, प्रदीप वर्मा सहित कई लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया।

रक्तदान शिविर में फार्मेसी अधिकारी योगेश कनौजिया, जीवन, एलटी मनोज मेहता, हरीश पांडे, पीएलबी राजीव मुरारी, सावित्री राय तथा रंग्याली यूथ क्लब के सागरनाथ, सुमित कुमार, अमन कोहली, अंकित कुमार, बबीता, निकिता, करन कुमार, दिनेश कुमार, पंकज जोशी, राहुल कुमार, अखिल राय, ईशा सामंत सहित कई युवाओ के द्वारा सहयोग किया गया।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button