कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
जसपुर। धर्मपुर चौकी क्षेत्र के पास से एनएच 74 पर एक ढाबे को स्वास्थ्य विभाग तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से मिलकर कार्यवाही करते हुए ढाबे के अंदर चल रहे अवैध क्लिनिक को सीज कर दिया।
वही इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर धीरेंद्र मोहन गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 74 पर धरमपुर पुलिस चौकी के निकट उधर से वापस आने के दौरान कुछ मरीज ढाबे के पास खड़े दिखाई दिए।
खड़े मरीजों को देखकर ढाबे में प्रवेश कर अंदर जाकर देखा तो एक क्लीनिक चल रहा था। जिसमें डॉक्टर मौके पर से फरार पाया गया और वहां मौजूद कंपोटर ही मरीजो को दर्द की दवाई दे रहे थे।
जब क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन सहित संबंधित दस्तावेज मांगे तो कुछ भी नहीं दिखा पाए। इसको देखते हुए त्वरित कार्रवाई कर अवैध क्लिनिक को सीज कर दिया है और संबंधित उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई ह और आगे जो भी संभव होगी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
[banner id="7349"]