उत्तराखंडप्रशासन

मानसिक रूप से दिव्यांग युवती से किया गैंगरेप, रात को सडक़ पर छोड़ फरार हुए आरोपी, मुकदमा दर्ज

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। हल्द्वानी एक मानसिक रूप से दिव्यांग युवती से ई-रिक्शा चालक और उसके दोस्त पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र की रहने वाली युवती घर से निकल कर रास्ता भटक गई थी और ई-रिक्शा चालक उसे बहला फुसलाकर बरेली रोड स्थित नवीन मंडी ले गया। जहां अपने एक अन्य साथी के साथ उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने युवती को रात में ही सडक़ पर छोड़ दिया और वो पूरी रात सडक़ पर ही पड़ी रही।

पुलिस के मुताबिक 26 नवम्बर को 20 वर्षीय युवती अचानक घर से निकल गई और रास्ता भटक गई। भटकते-भटकते वह आरटीओ रोड पहुंच गई, यहां युवती को देख एक ई-रिक्शा चालक उसके पास पहुंचा उसने बात की तो पता लगा कि युवती मानसिक दिव्यांग है। इस बात का फायदा उठाते हुए उसने युवती को घर छोडऩे की बात कही और ई-रिक्शे में बैठा लिया। युवती को उसके घर ले जाने के बजाय चालक उसे बरेली रोड स्थित बड़ी मंडी ले गया, यहां चालक ने अपने एक दोस्त को बुलाया और फिर दोनों ने युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवती को बरेली रोड पर छोड़ कर फरार हो गए।

देर तक युवती का पता नहीं चला तो परिजन मुखानी पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने आनन-फानन में सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। आरटीओ रोड से ई-रिक्शा चालक युवती को ले जाता दिखाई दिया। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस बड़ी मंडी पहुंच गई और यहां से युवती को अगले दिन बरामद कर लिया। युवती की बरामदगी की खबर पर परिजन मुखानी थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button