उत्तराखंड
भारत सेवा संकल्प न्यास द्वारा निःशुल्क शिक्षा शिविर का शुभारंभ 1 दिसम्बर 2025 से प्रारम्भ

कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश मित्तल (संवाददाता)
हरिद्वार। भारत सेवा संकल्प न्यास द्वारा निःशुल्क शिक्षा शिविर का शुभारम्भ 1 दिसम्बर 2025 से कर दिया गया है। इस पहल का उद्देश्य समाज के उन बच्चों तक शिक्षा की रोशनी पहुँचाना है, जिन्हें सीखने के अवसर की आवश्यकता है। संस्था का मानना है कि शिक्षा ही बच्चों के भविष्य को संवर्धित करने का सबसे सशक्त माध्यम है।

संस्था के सचिव सुमेन्द्र नागर ने बताया कि यह शिविर बच्चों में सीखने की प्रेरणा जगाने, उनकी शैक्षिक क्षमता बढ़ाने और उन्हें एक बेहतर भविष्य की दिशा में अग्रसर करने का महत्वपूर्ण प्रयास है। न्यास ने समाज से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस सेवा-कार्य में सहयोग करें, ताकि शिक्षा के माध्यम से व्यापक परिवर्तन की राह तैयार की जा सके।
[metaslider id="7337"]
[banner id="7349"]
[banner id="7349"]



