
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेश अनुसार कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में ज्वालापुर क्षेत्र में अवैध चाइनीझ माझा/ जानलेवा माझा की बिक्री पर रोक लगाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चला कर चेकिंग की गई व माझा व पतंग विक्रय करने वाली दुकानों पर छापेमारी की गई तथा सभी दुकानदारों प्रतिबंधित माझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए व पूर्ण रूप प्रतिबंध लगाने के लिए सख्त चेतावनी दी गई।

दौराने चैकिंग हिमांशु जायसवाल उर्फ भोला पुत्र अनिल जायसवाल नि0 पीठ बाजार ज्वालापुर के कब्जे से अल्प मात्रा में प्रतिबंधित माझा बरामद होने पर 10000 के चालान की कार्यवाही की गई। सभी पतंग व माझा विक्रय करने वाले दुकान वालों को चेतावनी दी गई कि जिनके द्वारा भी प्रतिबंधित माझा विक्रय किया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। पुलिस टीम में उप नि0 खेमेंंद्र गंगवार SSI ज्वालापुर, का0 अमित गौड़, का0 संजय रावत, का0 देवेंद्र कुमार ,का0 राजेश बिष्ट, चेतक कर्मी उपस्थित रहे।
[banner id="7349"]



