कोहरे और ठंड में भी नहीं डगमगाई आस्था, हरकी पैड़ी पर मकर संक्रांति स्नान का भव्य आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)
दीपक कुमार (संवाददाता)
हरिद्वार। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर हरकी पैड़ी सहित गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। तड़के सुबह से ही श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित करते नजर आए। “हर-हर गंगे” के जयघोष से घाटों का वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुव्यवस्था को लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। हरकी पैड़ी, आसपास के घाटों, प्रमुख मार्गों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, खोया-पाया केंद्र, सीसीटीवी निगरानी और आपात सेवाओं की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।

पुलिस अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते रहे और कंट्रोल रूम से पूरे क्षेत्र की निगरानी की गई। श्रद्धालुओं से अनुशासन बनाए रखने, घाटों पर धक्का-मुक्की से बचने और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई। साथ ही किसी भी प्रकार की अवांछनीय वस्तु अथवा संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया गया। श्रद्धा, सुरक्षा और अनुशासन के साथ मकर संक्रांति स्नान पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने बेहतर व्यवस्थाओं के लिए पुलिस प्रशासन की सराहना की और सहयोग का भरोसा जताया।
[banner id="7349"]



