उत्तराखंड

धोखाधड़ी: महिला ने संत पर लगाया धोखाधड़ी कर प्लाट कब्जाने व जान से मारने की धमकी का आरोप, मुकदमा दर्ज

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

हरिद्वार। दिल्ली निवासी एक महिला ने श्यामपुर पुलिस को तहरीर देकर एकसंत पर अपनी जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के मुताबिक ममता वालिया पुत्री राम अवतार निवासी मकान नं. 248 कादीमी स्वीटस के पास जनकपूरी सी. 5.ए जनकपूरी सी-4 पश्चिमी दिल्ली ने पुलिस को दी तहरीर में कहाकि स्वामी स्वतन्त्र योगी उर्फ सत्याव्रतानन्द शिष्य योगानन्द निवासी योगानन्द आश्रम गली नं. 02 हरिपुर कलां थाना रायवाला, जिला देहरादून द्वारा ग्राम गाजीवाली स्थित उसके पिता के प्लाट खसरा नं. 101 में आवासीय प्लाट नं. 8 डी है।

स्वतन्त्र योगी उर्फ सत्याव्रतानन्द ने उस प्लाट पर धोखाधड़ी कर फर्जी तथा कूटरचित कर फर्जी दस्तावेज बनवाकर कब्जा कर लिया। आरोप लगाया कि स्वतन्त्र योगी उर्फ सत्याव्रतानन्द ने छत का निर्माण कार्य भी करवा दिया। आरोप लगाया की विरोध करने पर स्वतन्त्र योगी उर्फ सत्याव्रतानन्द ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपित स्वतन्त्र योगी उर्फ सत्याव्रतानन्द के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button