
कलयुग दर्शन (24×7)
हिमांशु (संवाददाता)
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा उत्तराखंड में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाए जाने के सख्त आदेश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार थाना सिडकुल क्षेत्रान्तर्गत रावली महदूद में सिडकुल पुलिस ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती एवं ड्रग विभाग के अधिकारियों के द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया।

जिसके तहत रावली महदूद के कुल 12 मेडिकल स्टोर्स में अनियमितता पाए जाने पर ड्रग्स विभाग द्वारा उनको सील किया गया और कुछ मेडिकल स्टोर्स संचालक उक्त कार्यवाही की भनक होने पर फरार हो गए। जिनके संचालकों के मौके पर नए पाए जाने पर उनके मेडिकल स्टोर्स मौके पर ही सील किये गए है।

उत्तम मेडिकल स्टोर्स के द्वारा दवाइयों के स्टॉक चेक कर ड्रग विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। जनपद में संचालित अवैध मेडिकल स्टोर्स एवं अवैध क्लिनिक को रोकने के लिए उक्त कार्यवाही इसी प्रकार जारी रहेगी, ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती।

[banner id="7349"]



