
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के “नशा मुक्त देवभूमि 2025” अभियान को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में हरिद्वार पुलिस लगातार जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर नशा तस्करो को जेल भेजकर अभियान को सफल बनाने में जुटी है।

इसी अभियान के क्रम में पुनः कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक द्वारा ग्राम सुमनगर स्थित शिव मन्दिर में एक चौपाल लगायी गयी।

प्रभारी निरीक्षक श्री कमल मोहन सिंह द्वारा ऑपरेशन नई किरण के तहत चौपाल में उपस्थित लोगो को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, साईबर अपराध, ऑनलाईन फ्राड तथा रोड सैफ्टी के सम्बन्ध मे जागरुक किया गया।

क्षेत्र में नशा करने वाले व्यक्तियों विशेषकर युवाओं की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी मौजूद लोगों को जागरुक किया गया।

[banner id="7349"]



