उत्तराखंड

काशीपुर: भू कानून लागू करने को लेकर एसडीएम तहसीलदार ने सामाजिक संगठनों के लोगों के साथ मंडी गेस्ट हाउस में किया बैठक का आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

उत्तराखंड में राज्य सरकार लंबे समय से भू कानून लागू करने को लेकर प्रयास कर रही है। भू कानून को लेकर एसडीएम व तहसीलदार ने क्षेत्र के किसानों व विभिन्न संगठनों के लोगों के साथ राय सुमारी की। साथ ही उन्होंने लोगों के सुझाव व आपत्तियां भी दर्ज की और वर्तमान कानून में क्या परिवर्तन होना चाहिए। उसको लेकर भी सुझाव लोगों ने दिए हैं।

सोमवार को मुरादाबाद रोड स्थित मंडी गेस्ट हाउस में भू कानून को लेकर एसडीएम अभय प्रताप सिंह व तहसीलदार पंकज चंदोला ने किसानों व विभिन्न संगठनों के लोगों के साथ बैठक की। जहां पर उन्होंने भू कानून को लेकर उनके सुझाव मांगे। साथ ही उन्होंने वर्तमान कानून में क्या-क्या परिवर्तन होने चाहिए। उसको लेकर भी चर्चा की।

समाचार प्लस से वार्ता करते हुए एक किसान ने बताया की भू कानून को लेकर हमें पूरा ज्ञान नहीं है यह ज्ञान राज्य सरकार को देना चाहिए। दूसरी ओर लगातार भू कानून काविरोध कर रही विपक्षी पार्टी कांग्रेस फिर हमलावर हुई महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने भाजपा सरकार की बिफलता बताते हुए कहा सरकार विकास के मुद्दों से ध्यान बटाना चाहती है।

महानगर काशीपुर एसडीएम ने प्रेस वार्ता में बताया मंडी गेस्ट हाउस मे मीटिंग के दौरान विभिन्न संगठनों के सुझाव मिले हैं जिसमें हर बिंदु पर ध्यान दिया जाएगा।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button