कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। नाबालिक के अपहरण के मामले में सात सालों से फरार चल रहे ईनामी आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने 10 अगस्त 2018 को अपनी नाबालिक पुत्री के अपहरण का आरोप लगाते हुए प्रदीप पुत्र ताराचंद निवासी कंजर बस्ती तेलियान ज्वालापुर, निवासी मोहल्ला काशीपुरा कोतवाली नगर हरिद्वार के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपित लगातार फरार चल रहा था। आरोपित के फरार रहने के कारण कोर्ट ने आरोपित के खिलाफ वारंट जारी किया। इसके साथ ही एसएसपी ने आरोपित की गिरफ्तारी पर 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया।
आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने आज आरोपित को शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित मनसा देवी रोपवे गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।
ईनामी का विवरण:-
प्रदीप पुत्र ताराचंद निवासी कंजर बस्ती ज्वालापुर हरिद्वार वर्तमान पता मोहल्ला काशीपूरा कोतवाली नगर
हरिद्वार पुलिस टीम:-
1- प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट
2- उ0नि0 देवेंद्र तोमर (प्रभारी चौकी बाजार)
3- उ0नि0 केदार सिंह चौहान
4- कांस्टेबल अमित गौड़
[banner id="7349"]