आस्थाउत्तराखंडप्रशासन

उत्तरकाशी: जिलाधिकारी ने शीतकालीन यात्रा को देखते हुए गंगोत्री एवं यमुनोत्री में हिमपात व पाले से प्रभावित होने वाली सड़कों को निलांतर खुला रखने के दिए निर्देश

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

उत्तरकाशी। शीतकालीन यात्रा को देखते हुए जिले में हिमपात व पाले से प्रभावित होने वाली सड़कों को निरंतर खुला रखने के लिए जरूरी संसाधन व मशीनरी की तैनाती सुनिश्चित करने के साथ ही यमुनोत्री मार्ग पर भी स्नोकटर की व्यवस्था की गई है।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने यात्रा व्यवस्था से जुड़े विभागों व संगठनों को शीतकालीन यात्रा पर आने वाले यात्रियों, पर्यटकों एवं स्थानीय निवासियों की सुविधा, सुगमता व सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने सीमा सड़क संगठन, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, एनएचआईडीसीएल तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि जिले के अंतर्गत हिमपात के दौरान बंद होने वाली सड़कों को तुरंत खोलने और पाला प्रभावित क्षेत्र में सड़कों पर नमक व चूना डालकर वाहनों की सुरक्षित आवाजाही की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

इसके लिए राड़ी, झाला-हरसिल, खरसाली, सांकरी आदि अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में आवश्यक कार्मिकों व जेसीबी, पोकलेन, डोजर, स्नोकटर आदि मशीनरी को तैनात करने के साथ ही चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के भी हिदायत दी गई है।

जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में इन व्यवस्थाओं पर नजर रखने और हिमपात के दौरान बाधित होने वाली सेवाओं व सड़कों को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

शीतकालीन यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने यमुनोत्री मार्ग पर हिमपात के दौरान आवागमन सुचारू बनाए रखने के लिए लोक निर्माण विभाग के भटवाड़ी डिवीजन को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा पूर्व में उपलब्ध कराए गए स्नोकटर को चालक सहित राष्ट्रीय राजमार्ग खंड बड़कोट को उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा है कि यह स्नोकटर जानकीचट्टी-रानाचट्टी क्षेत्र में तैनात किया जाए।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को कहा है कि गंगा एवं यमुना जी के शीतकालीन प्रवास स्थलों के निकटवर्ती अस्पतालों में भी चिकित्सकों की निरंतर उपलब्धता तथा पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाओं एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।

शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली व मुखवा के साथ ही यात्रा पड़ावों पर बिजली एवं पानी की आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए भी संबंधित विभागों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button