उत्तराखंडदुखददुर्घटनाप्रशासन

लोहाघाट: 20 घंटे बाद चालक का शव बरामद पुलिस/ एसडीआरएफ/ फायर की भूमिका रही सराहनीय, एसपी ने किया मौका मुआयना, दिए जरूरी दिशा निर्देश

कलयुग दर्शन (24×7)

अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)

लोहाघाट। आखिर 20 घंटे के बाद लोहाघाट के अक्कल धारे के पास वाहन दुर्घटना में मारे गए चालक लीलाधर भट्ट( 23) निवासी कोट अमोड़ी का शव बरामद कर लिया गया। गुरुवार को दिन भर चले कठिन रेस्क्यू अभियान के बाद शाम 5:00 के लगभग चालक के शव को कैंटर से बाहर निकाला गया।

अभियान में पुलिस, एसडीआरएफ, फायर टीम, आईटीबीपी के साथ-साथ स्थानीय युवाओं की भूमिका सराहनीय रही। एसपी चंपावत अजय गणपति ने खुद मौके पर जाकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। वही तहसीलदार जगदीश नेगी, सीओ वंदना वर्मा सीओ जीबी जोशी मौके पर मौजूद रहे जब हाइड्रा क्रेन वाहन को नहीं उठा पाया।

इसके बाद चैन कुप्पि की मदद से वाहन को पलटा गया तथा एसडीआरएफ के द्वारा वाहन के दरवाजे को काटकर वाहन के अंदर बुरी तरह फंसे चालक के शव को बरामद किया गया। सीओ जी0बी0 जोशी व तहसीलदार जगदीश नेगी ने बताया वाहन चालक के शव को बरामद कर लिया गया।

सव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई चंपावत जिला चिकित्सालय में की जाएगी। वही 20 घंटे चले इस रेस्क्यू अभियान के सफल होने पर प्रशासन व लोगों ने राहत की सांस ली। वही रेस्क्यू अभियान में संसाधनों का अभाव भी नजर आया।

इस दुर्घटना में जहां वाहन चालक की मौत हो गई तो वहीं राय नगर चौड़ी निवासी सोनू राय गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका कल रात सफल रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू अभियान में शामिल सभी जवानों की भूमिका सराहनीय रही। घटना में जहां चालक की मौत हो गई तो वहीं एक युवा गंभीर रूप से घायल हो गया।

रेस्क्यू अभियान में एसएचओ अशोक कुमार सिंह, एसएसआई चेतन रावत, एस आई हरीश प्रसाद, एसडीआरएफ टीम इंचार्ज सब इंस्पेक्टर डूंगर सिंह प्रभारी फायर स्टेशन हंसराज सागर सहित पुलिस एसडीआरएफ, आईटीबीपी फायर के जवान शामिल रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button