हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार की इंस्टाग्राम आईडी को हैक करने का किया प्रयास, पुलिस में कराई शिकायत दर्ज

कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
हरिद्वार। सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के बीच धर्मनगरी हरिद्वार में साइबर अपराधियों की सेंधमारी का मामला सामने आया है। हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार रजत चौहान की इंस्टाग्राम आईडी को हैक करने का प्रयास किया गया, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना बुधवार सुबह की है जब पत्रकार रजत चौहान अपनी इंस्टाग्राम आईडी लॉगिन कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें इंस्टाग्राम से एक सूचना प्राप्त हुई कि नोएडा से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार-बार उनकी आईडी को लॉगिन करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अनधिकृत गतिविधि की सूचना मिलते ही लोकप्रिय समाचार पत्र हरिद्वार की गूंज, HKG न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक रजत चौहान ने बिना देर किए पुलिस विभाग को शिकायती तौर पर सूचना दी। वहीं लोकप्रिय समाचार पत्र हरिद्वार की गूंज, HKG NEWS पोर्टल के प्रधान सम्पादक रजत चौहान ने अपने सोशल मीडिया से जुड़े सभी साथियों और फॉलोअर्स से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात या संदिग्ध मैसेज को अनदेखा करें और न उनसे साझा करें। उन्होंने सभी से किसी भी झांसे में न आने और सावधानी बरतने का आग्रह किया है। यह घटना सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के लिए साइबर सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करती है।
[banner id="7349"]