ऋषिकेश: एचएमपीवी वायरस से निपटने के लिए सरकारी अस्पताल पूरी तरह हुआ तैयार
कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
ऋषिकेश। एचएमपीवी वायरस से निपटने के लिए ऋषिकेश का सरकारी अस्पताल भी पूरी तरीके से तैयार है। अस्पताल में प्रशासन ने आइसोलेशन वार्ड को फिर से तैयार कर लिया है। जिसमें 32 बेड बनाए गए हैं। इसमें निकु बैड भी शामिल है।
अस्पताल के सीएमएस प्रदीप कुमार चंदोला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की प्रभारी महानिदेशक सुनीता टम्टा पूरे राज्य के जिलाधिकारी और अस्पताल प्रबंधन को पत्र जारी कर व्यवस्था बनाने के निर्देश जारी किए हैं।
इसी कड़ी में अस्पताल में अपनी सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली है। यदि किसी भी व्यक्ति में एचएमपीवी से संबंधित लक्षण नजर आते हैं। तो उसका सेंपल लेकर अधिकृत लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा।
फिलहाल उत्तराखंड में एचएमपीवी से संबंधित कोई भी मामला अभी तक सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
ओपीडी में आने वाले खांसी नजला जुकाम बुखार से संबंधित मरीजों से विशेष पूछताछ कर जानकारी रखने के लिए भी डॉक्टर को निर्देशित किया है।
[banner id="7349"]