
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर आज प्रातः से ही श्रद्धालु हर की पौड़ी घाट एवं माँ गंगा के अन्य घाटों पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। श्रद्धालु मां गंगा में डुबकी लगाकर पा रहे पुण्य की अनुभूति। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरिद्वार पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स पूरी तरह अलर्ट है।
गंगा घाटों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों व यातायात मार्गों पर पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि व्यवस्थाओं को सुगम व सुरक्षित बनाने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें। आपको बता दे समस्त अधिकारी स्नान समाप्ति तक अपने-अपने जोन सेक्टरों में भ्रमणशील रहेंगे। भीड़ का आंकलन कर समय से यातायात प्लान अलग से लागू किया जाएगा। सड़क किनारे किसी भी वाहन को पार्क करने पर वाहन स्वामी पर जुर्माना किया जाएगा।
हरिद्वार पुलिस सीसीटीवी कैमरे से हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रही है। वही पुरे मेला क्षेत्र को 8 जोन एंव 21 सेक्टर में विभाजित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक/क्राइम जितेन्द्र मेहरा द्वारा प्रभारी कंट्रोल रूम को निर्देशित किया गया कि सीमावर्ती जनपदों से ट्रेफिक की जानकारी प्राप्त कर आवश्यकता के दृष्टिगत वैकल्पिक यातायात प्लान जारी किया जाये जिससे कि किसी भी प्रकार से जाम की स्थिति न बने।
प्रभारी कन्ट्रोल रुम को निर्देशित किया गया कि स्नान पर्व के दौरान राउड़ द क्लॉक सीसीटीवी पर कर्मचारीयों को भली भांति ब्रीफ कर लाभप्रद सूचना से उच्चाधिकारियों को सूचित करायेगे।
इस बीच पुरे मेला क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी- 5
निरीक्षक/थानाध्यक्ष- 9
उ0नि0/अ0उ0नि0- 26
म0उ0नि0 -10
हे0कां0/कां0 – 195
म0कां0- 51
पी0ए0सी0 तैराक दल- 1 पलाटून
बी0डी0एस0- 2 टीम
घुडसवार – 2 टीम
जल पुलिस- 16 कर्म0 गण
अभिसूचना- 12 कर्म0गण
फायर सर्विस- 3 फायर यूनिट तैनात की गई है।
[banner id="7349"]